Sports

वुहान : सातवीं सीड सायना नेहवाल और गैर वरीय समीर वर्मा को एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल मुकाबलों के क्वाटर्रफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सायना को उनकी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और तीसरी सीड जापान की अकाने यामागुची ने एक घंटे नौ मिनट के संघर्ष में 21-13, 21-23, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

सायना ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी करते हुए जीत हासिल की लेकिन निर्णायक गेम में वह जापानी खिलाड़ी से पार नहीं पा सकीं। विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर की सायना का इस हार के बाद चौथे नंबर की यामागुची के खिलाफ 2-8 का रिकाॅर्ड हो गया है। 

समीर को क्वाटर्रफाइनल में दूसरी सीड चीन के शी यूकी से हार का सामना करना पड़ा। चीनी खिलाड़ी ने 36 मिनट में भारतीय खिलाड़ी को 21-10, 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम चार में स्थान बनाया। शी यूकी ने इसके साथ ही समीर के खिलाफ अपना रिकाॅर्ड 5-1 कर लिया है।