Sports

खेल डैस्क : विंडीज को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया जिमबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। लेकिन इससे पहले एशिया कप का ट्रेलर रिलीज हो गया है इसमें भारत की ओर से रोहित शर्मा तो पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम एक्शन में दिख रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 28 अगस्त को होना है। दोनों टीम आम तौर पर आईसीसी इवेंट्स के दौरान ही आमने सामने होती हैं। पिछली बार टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब एशिया कप में कड़ी टक्कर होनी की उम्मीद है। बहरहाल, पहले दिखें एशिया कप का वीडियो ट्रेलर-

एशिया कप में भारत का प्रदर्शन 
भारत 1984 से लेकर 2018 तक 12 बार एशिया कप में हिस्सा ले चुका है। उन्होंने सर्वाधिक सात बार यह खिताब जीता है। भारत गत विजेता भी है। उसने अब तक एशिया कप में 49 मुकाबले खेलकर 31 जीते हैं। 16 में उन्हें हार, एक टाई तो एक नो रिजल्ट रहा है। 


ऐसा है एशिया कप का शेड्यूल 

ग्रुप ए
भारत बनाम पाकिस्तान : 28 अगस्त, दुबई
भारत बनाम क्वालीफायर : 31 अगस्त, दुबई
पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर : 2 सितंबर, शारजाह

ग्रुप ए
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान : 27 अगस्त, दुबई
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान : 30 अगस्त, शारजाह
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश : 1 सितंबर, दुबई

सुपर 4
बी1 बनाम बी2 : 3 सितंबर, शारजाह
ए1 बनाम ए2 : 4 सितंबर, दुबई
ए1 बनाम बी1 : 6 सितंबर, दुबई
ए2 बनाम बी2 : 7 सितंबर, दुबई
ए1 बनाम बी2 : 8 सितंबर, दुबई
बी1 बनाम ए2 : 9 सितंबर, दुबई

फाइनल : 11 सितंबर, दुबई

------------------

एशिया कप के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (वीसी), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहाल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा

यह हो सकते हैं बाहर 
ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा