Sports

नई दिल्लीः भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल के 11 वें संस्करण में लेग स्पिनर के अपने नए अवतार से सबको चौंकाया है। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी संभल रहे तमिलनाडु के 31 वर्षीय अश्विन पिछले वर्ष जुलाई से भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे हैं और भारत की वनडे तथा टी 20 टीमों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्राथमिकता दी गई है।  

अपनी ऑफ स्पिन गेंदों से टेस्ट में 311, वनडे में 150 और टी 20 में 52 विकेट लेने वाले अश्विन ने आईपीएल के इस सत्र में अपनी गेंदबाजी में लेग स्पिनं का तालमेल कर कई बल्लेबाजों को चौंकाया है और विकेट भी लिए है। अश्विन अपने ऑफ स्पिन एक्शन में हल्का सा बदलाव करते हुए लेग स्पिन डाल रहे हैं।  

स्पिन एक्शन से ही डाल रहे हैं लेग ब्रेक
ऑफ स्पिनर ने आईपीएल से पहले चेन्नई में कई मैचों में लेग ब्रेक डालने का काफी अभ्यास किया था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मैच में लेग स्पिन गेंदों से तीन विकेट हासिल थे। उनका कहना हैं कि वह अपने ऑफ स्पिन एक्शन से ही लेग ब्रेक डाल रहे हैं जिससे उनकी गेंदबाजी में विविधता आ रही हैं।