Sports

नई दिल्लीः अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत के स्पिन बाॅलर रविंचद्रन अश्विन ने जबदस्त गेंदबाजी की। पहले सेशन में उन्होंने सिर्फ 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके, तो वहीं अफगानी टीम की दूसरी पारी में अश्विन ने एक ही विकेट ली। भारत ने इस मैच को दो दिन में ही 262 रनों से जीत लिया। 

हासिल की खास उपलब्धि
अश्विन के टेस्ट विकेटों की संख्या अब 315 हो चुकी है और वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट अपने नाम किए थे। इस लिस्ट में पूर्व दिगज्ज लेग स्पिनर अनिल कुंबले 619 टेस्ट विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं।

PunjabKesari

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. अनिल कुंबले - 619

2. कपिल देव - 434

3. हरभजन सिंह - 417

4. रविचंद्रन अश्विन - 316

5. जहीर खान - 311