Sports

नई दिल्ली : मेलबोर्न स्टेडियम में चल रहे ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के चौथे टैस्ट मैच में एक वाक्या ने सभी का ध्यान खींच लिया। इंगलैंड पहले ही एशेज हार चुका है। ऐसे में इंगलैंड फैंस का गुस्सा जाहिर करना बनता भी है। लेकिन इस वाक्या का इंग्लैंड के प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल बॉक्सिंग डे टैस्ट के दौरान जब इंग्लैंड बैटिंग कर रहा था। तभी एक फैंस ने अपना जूता उतारा और हवा में लहराने लगा। यह देख स्टेडियम में सिक्योरिटी में लगे अफसर हरकत में आ गए। वह फौरन उक्त फैंस के पास गए और उसे जूता नीचे करने को कहा।

सिक्योरिटी अफसर चिंतित दिखे कि कोई फैंस अपनी टीम के प्रदर्शन से असंतुष्ट होकर किसी खिलाड़ी को जूता न मार दे। अभी सिक्योरिटी अफसर फैंस को जूता नीचे करने के लिए कह ही रही थी कि दर्शक दीर्घा में बैठे कई और फैंस ने भी अपना जूता उतार हवा में लहराना शुरू कर दिया। यह देख सिक्योरिटी अफसर और चिंता में पड़ गए। हालांकि बाद में उन्हें महसूस हुआ कि यह मात्र मजाक था। दरअसल बॉक्सिंड डे टैस्ट के कारण लोग मैच दौरान अजीब हरकतें करते ही हैं। इनमें फैंसी ड्रैस पहनना, अजीब हरकतें करना आम है। दर्शकों के इस व्यवहार के कारण एक समय तो कॉमेंटेटर से लेकर खिलाड़ी भी आवाक रह गए थे लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। सभी ने दर्शकों के जोश को सराहा।