Sports

ब्लूमफोंटेन : सारेल अर्वी 85 रन से आगे खेलते हुए मात्र तीन रन से शतक बनाने से चूक गए जबकि जुबैर हम्जा ने 78 रन से आगे खेलते हुए भारत ए के खिलाफ तीसरे चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे और अंतिम दिन गुरूवार को नाबाद 119 रन बना लिए जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने एक विकेट पर 196 रन से अपना स्कोर आगे बढ़ाते हुए लंच तक तीन विकेट पर 291 रन बना लिए। 

दक्षिण अफ्रीका ए के पास अब 283 रन की कुल बढ़त हो गई है। अर्वी को कृष्णप्पा गौतम ने बोल्ड किया। अर्वी ने 215 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। अर्वी और हम्जा ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन की जबरदस्त साझेदारी की। लंच के समय हम्जा के साथ खाया जोंडो तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। टोनी डी जॉर्जी 31 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। गौतम ने जॉर्जी का विकेट भी लिया।