Sports

गुवाहाटीः युवा मुक्केबाज अंकुषिता बोरो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली असम की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। अंकुषिता ने आईबा महिला यूथ विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रविवार को लाइट वेलटर (64) वर्ग में रूस की डाइनिक एकाटेरिना को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और यह उपलब्धि हासिल की। 

अंकुषिता को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज के सम्मान से भी सम्मानित किया गया। असम के सोनितपुर जिले से ताल्लुक रखने वाली अंकुषिता के मुकाबले को देखने के लिए 2500 दर्शक स्टेडियम में खचाखच भरे हुए थे। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और बालीवुड के माचोमैन जॉन अब्राहम भी अंकुषिता का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। 

जीत के बाद अंकुषिता खुशी के मारे अपने आसुंओं को नहीं रोक सकी। उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए परिवार, कोच और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। इस जीत से अंकुषिता को लगभग 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।