Sports

नई दिल्लीः भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को आज यहां महिला एकल सेमीफाइनल में चीन की झेंग शुआई के खिलाफ शिकस्त के बाद एशियाई खेलों में ब्राॅन्ज पदक से संतोष करना पड़ा। अंकिता को दो घंटे से अधिक चले मुकाबले में 4-6, 6-7 (6) से हार का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

एशियाई खेलों की महिला एकल स्पर्धा में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सानिया मिर्जा ने किया है जिन्होंने दोहा में 2006 में रजत पदक जीता था जबकि चार साल बाद ग्वांग्झू में वह ब्राॅन्ज पदक जीतने में सफल रहीं।

PunjabKesari

आज के ब्राॅन्ज पदक के साथ 25 साल की अंकिता एशियाई खेलों की महिला एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बनीं। मौजूदा खेलों में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाडिय़ों को कांस्य पदक मिल रहे हैं।