Sports

कोलंबो: श्रीलंका के सीमित ओवर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बंगलादेश में चल रही मौजूदा त्रिकोणीय वनडे सीरीज के 2 मैचों से बाहर हो गए हैं।  मैथ्यूज शुक्रवार को बंगलादेश के खिलाफ तथा रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। सीरीज के पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाकाी के दौरान मैथ्यूज को चोट लग गई थी। उनकी अनुपस्थिति में अब दिनेश चांडीमल को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है।  

श्रीलंकाई कप्तान को पहले ही चोट का खतरा था और माना जा रहा था कि वह पूरे बंगलादेश दौरे से ही बाहर हो सकते हैं लेकिन स्कैन के बाद वह त्रिकोणीय सीरीज में शामिल हो गए। अनुभवी ऑलराउंडर करियर में हमेशा से ही चोटों का शिकार रहे हैं और पिछले 18 महीने से उन्हें पिंडली में चोट की भी बड़ी शिकायत रही है। मैथ्यूज को इंदौर में भारत के खिलाफ ट्वंटी 20 मैच में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी जो उन्हें अब लगातार परेशान कर रही है। श्रीलंका के निरंतर खराब प्रदर्शन के बाद 30 वर्षीय क्रिकेटर को दोबारा से सीमित ओवर की कप्तानी सौंपी गई है। वह गत वर्ष जुलाई में पद से हट गए थे।