Sports

नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। सीजन खत्म होने के साथ ही यह भी तय हो गया कि काैन खिलाड़ी हीरो रहा आैर काैन जीरो। अगर गेंदबाजों की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाॅय ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। टाॅय ने 14 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया। 

राशिद रह गए पीछे
अगर टाॅय को किसी से टक्कर मिल रही थी तो वो थे हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान। लेकिन वह पर्पल कैप पर कब्जा करने से चूक गए। राशिद ने 17 मैचों में 21 विकेट हासिल किए आैर सिद्धार्थ कौल के साथ दूसरे नंबर पर रहे। सिद्धार्थ ने भी 17 मैचों में 21 विकेट चटकाए। 
PunjabKesari
तीसरे नंबर पर राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज उमेश यादव रहे, जिन्होंने 20 विकेट चटकाए। वहीं दिल्ली के ट्रेंट बोल्ड आैर मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या 18-18 विकटों के साथ चाैथे स्थान पर रहे।