Sports

वेलिंगटन: यूएस ओपन चैंपियन बियांका एंड्रीस्कू घुटने की चोट के कारण मंगलवार को आस्ट्रेलियाई ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट आकलैंड डब्ल्यूटीए टेनिस क्लासिक से हट गई। इस साल विश्व रैंकिंग में 152 से पांचवीं रैंकिंग पर पहुंचने वाली कनाडा की 19 वर्षीय किशोरी को आकलैंड में शीर्ष वरीयता दी गई थी। 

लेकिन आयोजकों ने संक्षिप्त बयान में कहा कि वह घुटने की चोट के कारण बाहर हो गई है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि वह आस्ट्रेलियाई ओपन में खेल पाएंगी या नहीं। एंड्रीस्कू ने इस साल तीन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन वेल्स, टोरंटो और यूएस ओपन के खिताब जीते थे। इसके बाद हालांकि चोट के कारण वह सत्र की आखिरी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाई थी। वह लगभग सात सप्ताह तक बाहर रही।