Sports

बारबाडोसः विंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल डोपिंग के कारण 12 महीने तक लगे निलंबन के बाद अब फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं।   बल्लेबाज रसेल फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें संस्करण में

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं और उन्हें 31 मई को होने वाले आईसीसी शेष विश्व एकादश और हरिकेन रिलीफ टी-20 चैलेंज मैच के लिए विंडीज की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। रसेल अगस्त 2016 के बाद विंडीज की ओर से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने उतरेंगे। कैरेबियाई खिलाड़ी ने इससे पहले रीजनल सुपर-50 टूर्नामेंट से वापसी की और फिर पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा बने थे।   

किया था डोपिंग नियम का उल्लंघन
बल्लेबाज पर वर्ष 2015 में तीन बार अपने निवास की जानकारी नहीं देने के मामले में उन्हें डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी माना गया था जिसके बाद उनपर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के नियमानुसार खिलाड़ियों को उनके निवास की जानकारी देना अनिवार्य होता है नहीं तो इसे डोपिंग नियम का उल्लंघन माना जाता है। क्रिकेट विंडीज के चयनकर्ता प्रमुख कर्टनी ब्राउन ने रसेल की वापसी का स्वागत करते हुए कहा, ''जिन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेला उनकी टीम में वापसी का हम स्वागत करते हैं। हम खुश हैं कि आंद्रे रसेल भी टीम का हिस्सा बने हैं।''