Sports

जालन्धर : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में मैच के दौरान तब रोचक स्थिति हो गई जब हैदराबाद के गेंदबाज विजय शंकर और चेन्नई के बल्लेबाज अंबाति रायडू आमने-सामने हुए। दरअसल टीम इंडिया में सिलेक्शन न होने पर रायडू ने एक ट्विट के माध्यम से रायडू पर तंज कसा था। उसके बाद वह चर्चा में चल रहे थे। मैच के दौरान जब दोनों आमने-सामने हुए तो विजय की पहली ही गेंद पर अंबाति रायडू शॉट मिस कर गए। इसपर कॉमेंटेरी कर रहे हर्षा भोगले तो यह कहते हुए सुने गए कि अब उन्होंने गेंद को कितने आयामों (डाइमैंशन) में देखा?

क्यों हुआ विवाद : दरअसल लंबे समय से टीम इंडिया के लिए चार नंबर पर खेल रहे अंबाति रायडू को क्रिकेट विश्व कप के लिए संभावित टीम से महज इसलिए हटा दिया गया था क्योंकि वह ऑस्टे्रलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनकी जगह विजय शंकर को दी गई थी। टीम का चुनाव करते वक्त मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि विजय को अंबाति पर इसलिए तरजीह दी गई है कि क्योंकि वह क्रिकेट के 3 डायमैंशन (बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग) में आगे है। अंबाति ने इसके बाद विरोध स्वरूप एक ट्विट किया था जोकि विजय शंकर के विरोध में गया था। ऐसे में जब अंबाति विजय की गेंद को समझ नहीं पाए तो कॉमेंटेटर भी तंज कसने से पीछे नहीं हट सके।

देखें कैसे रायडू ने मिस की विजय शंकर की डिलिवरी