Sports

Photos - Altibox Norway Chess 2020 

स्टावेंगर ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे क्लासिकल शतरंज मे आखिरकार तीसरे राउंड मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन प्रतियोगिता मे अपनी पहली जीत दर्ज करने मे सफल रहे । उन्होने तीसरे राउंड मे हमवतन नॉर्वे के आर्यन तारी को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की और पूरे 3 अंक हासिल किया इससे पहले कार्लसन नें अपने दोनों क्लासिकल मुक़ाबले क्रमशः अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन और फीडे के अलीरेजा से ड्रॉ खेले थे तो टाईब्रेक मे जीतकर 1.5 जुटा पाये थे। आर्यन के खिलाफ सिसिलियन ओपेनिंग मे काले मोहरो से खेल रहे कार्लसन एक समय मुश्किल मे नजर आ रहे थे पर खेल की 22 वीं चाल मे आर्यन की घोड़े की एक गलत चाल नें कार्लसन को वापसी का मौका दिया और उन्होने मौके का फ़ायदा उठाते हुए 45 चालों मे जीत अपने नाम की । 

PunjabKesari
दूसरे बोर्ड पर अर्मेनिया के शीर्ष खिलाड़ी लेवोन अरोनियन नें पोलैंड के जान डुड़ा को सफ़ेद मोहरो से फोर नाइट ओपेनिंग मे खेलते हुए शानदार हाथी के एंडगेम मे 61 चालों मे हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और इस जीत नें उन्हे 7 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुंचा दिया है । 

PunjabKesari
तीसरे बोर्ड पर फीडे के 17 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा का शानदार प्रदर्शन जारी है और इस बार विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को पहले क्लासिकल मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए किंग्स इंडियन ओपेनिंग मे 36 चालों के खेल मे बराबरी पर रोका और फिर अरमागोदेन टाईब्रेक जीत लिया । 

PunjabKesari

PunjabKesari
राउंड 3 के बाद लेवोन अरोनियन और फबियानों करूआना 7 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । मेगनस कार्लसन 6 अंक ,अलीरेजा फिरौजा 5.5 अंक पर है जबकि जान डुड़ा और आर्यन तारी अभी तक खाता नहीं खोल सके है ।