Sports

स्टावांगेर नॉर्वे ( निकलेश जैन ) कोविड 19 के आगमन के बाद पहली बार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ऑन द बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर क्लासिकल शतरंज खेलेते नजर आएंगे । कोविड 19 के बाद लगातार रद्द हुए बड़े शतरंज टूर्नामेंट मे नॉर्वे शतरंज का नाम नहीं जुड़ा और आयोजको नें खिलाड़ियों और सरकार की सहमति से इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का निर्णय लिया है हालांकि 2019 के मुक़ाबले खिलाड़ियों की संख्या को घटा कर 10 से 6 कर दिया गया है । प्रतियोगिता मे विश्व चैम्पियन  मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना ,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ,पोलैंड के जान डूड़ा ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा और नॉर्वे के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन आर्यन तारी खेलते नजर आएंगे ।

द्स्भि खिलाड़ी 5 अक्टूबर से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता के लिए पहले ही नॉर्वे पहुँच चुके है फिलहाल आइसोलेट होकर तैयारी कर रहे है 16 अक्टूबर तक प्रतियोगिता मे हर खिलाड़ी आपस मे कुल 2 मुक़ाबले खेलेगा तो इस प्रकार कुल 10 राउंड का टूर्नामेंट होगा ।