Sports

इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्त की है। मानव संसाधन कार्यकारी आलिया जफर पीसीबी के 4 नए निदेशकों में से है। उनके अलावा वित्त कार्यकारी जावेद कुरैशी, अर्थशास्त्री असीम वाजिद जवाद और कारपोरेट कार्यकारी आरिफ सईद की नियुक्त हुई है। 

जफर और जवाद को 2 साल के लिए नियुक्त किया गया है। पीसीबी के नए संविधान के तहत 4 स्वतंत्र निदेशकों में से एक महिला का होना जरूरी है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा, ‘मैं नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत करता हूं खासकर आलिया जफर का जो पहली स्वतंत्र सदस्य है। यह पीसीबी के प्रशासन का ढांचा बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।' 

अब पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ 6 प्रांतीय टीमें बलोचिस्तान, सेंट्रल पंजाब, सदर्न पंजाब, खायबर पखतूंख्वा, सिंध और नार्दर्न होंगी। अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यहां बैंकों की टीमें और शहरों की टीमें हुआ करती थी।