Sports

मेलर्बनः इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आैर ओपनर एलिस्टर कुक आॅस्ट्रेलिया में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पर भारी पड़ गए हैं। कुक ने यहां एशेज सीरीज के चाैथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक 244 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए सचिन के खास रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। 

तोड़ा सचिन का ये रिकाॅर्ड
कुक ने आस्ट्रेलिया की धरती पर सचिन की एक पारी के सर्वाधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड तोड़ा है। सचिन ने जनवरी 2004 में आॅस्ट्रेलिया के सिडनी स्टेडियम में 33 चाैकों के साथ 241 रनों की नाबाद पारी खेली थी।, वहीं अब कुक ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए मेलबर्न में 244 रनों की नाबाद पारी खेली है। इसी के साथ कुक अब ऑस्ट्रेलिया में आने वाले खिलाड़ियों की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। 
PunjabKesari
ऑस्ट्रेलिया में आने वाले खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
न्यूजीलैंड के राॅस टेलर- 2015 में 290 रन
इंग्लैंड के टिप फोस्टर-  1903 में 287 रन 
विंडीज के ब्रायन लारा- 1993 में 277 रन
इंग्लैंड के वैली हैमंड- 1928 में 251 रन
इंग्लैंड के एलिस्टर कुक- 2017 में 244 रन(अभी भी खेल रहे हैं)
भारत के सचिन तेंदुलकर- 2004 में 241 रन