Sports

नई दिल्लीः पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शोएब मलिक की खूब तारीफ की। अकरम ने ट्वीट कर कहा कि मलिक ने धोनी जैसा मैच फिनिश किया। बता दें कि अफगानी गेंदबाज अफताब आलम के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने छक्का और तीसरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को खत्म किया।

अकरम ने ट्वीट कर लिखा, ''अनुभव की जगह कोई नहीं ले सकता। शोएब मलिक ने अफगानिस्तान के खिलाफ इसे फिर साबित किया है। उन्होंने धोनी जैसा फिनिश किया। जब मलिक गेंदबाज का सामना करते हैं, तो उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं दिखता। इससे गेंदबाज हताश हो जाते हैं,क्योंकि उसे पता नहीं चलता कि अब क्या होगा, शानदार पारी।''

मलिक ने इस मैच में 43 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी जड़ दिया। पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने समातुल्लाह शाहिदी (नाबाद 97) और कप्तान असगर अफगान (67) की पारियों के दम पर 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 7 विकेट गंवाकर 3 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।