Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अंजिक्य रहाणे को टीम से बाहर करने पर कहा कि अब तक हैरान है। वह नंबर 4 (वनडे) पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बावजूद इसके उन्हें ऐसे टीम के निकाल दिया गया जैसे दूध से मक्खी को निकालकर फैंका जाता है। 

आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर लोगों के सवाल के जवाब दे रहे थे। इस दौरान जब पूछा गया कि अंजिक्य रहाणे भारतीय वनडे टीम में नंबर 4 की पर जगह बनाने में कामयाब क्यों नहीं हो सके तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह उन्हें टीम से बाहर करने के फैसले से अब तक हैरान हैं। उन्होंने कहा, 'नंबर चार पर रहाणे के आंकड़े अच्छे हैं। अगर इस नम्बर पर बैटिंग करते हुए आप लगातार अच्छा परफॉर्मेंसस देते हो, लगातार अच्छा खेलते हो आपका स्ट्राइक रेट भी करीब 83 (83.71) का है, तो आपको और मौके क्यों नहीं मिलने चाहिए?' 

चोपड़ा ने कहा कि रहाणे को भारत की वनडे टीम से बाहर करने के फैसले पर बात करते हुए कहा कि उन्हें बाहर करने का फैसला कहीं से भी सही नहीं था। उन्हें टीम से ऐसे बाहर कर दिया गया जैसे दूध में मक्खी को निकाल पर फैंका जाता है। ऐसा क्यों किया गया? मुझे लगता है कि उनके साथ गलत हुआ है।'