Sports

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम जब शॉन मार्श और ट्रेविस हैड की साझेदारी के चलते परेशान होती दिख रही थी तभी अजिंक्या रहाणे ने जबरदस्त कैच पकड़ भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत दो सेशन में धीमी बल्लेबाजी कर मजबूत स्कोर की ओर आगे बढ़ रही थी। 148 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को शॉन मार्श बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे थे, तभी हनुमान विहारी की गेंद पर रहाणे ने शानदार कैच पकड़ मार्श की पारी का अंत कर दिया। स्लिप में खड़े रहाणे के पास कैच इतना तेजी से आया कि उन्हें कुछ सोचने-समझने का मौका ही नहीं मिला। रहाणे के हाथ ऊपर थे इसी का फायदा हुआ कि गेंद उनके हाथों में फंस गई। गेंद इतनी तेजी से आई कि रहाणे खुद को संभल नहीं पाए और गुलाटी लेते हुए गिर गए। रहाणे के इस कैच पर सोशल साइट्स पर भी खूब प्रतिक्रियाएं आईं। क्रिकेट फैंस ने लिखा- आपने तो धोनी को पीछे छोड़ दिया। देखें वीडियो-

बता दें कि धोनी ने बीते महीने ही भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज कीमो पॉल को महज 0.8 सैकेंड में स्टंम्प आऊट कर दिया था। धोनी की स्टंम्प करते की उक्त वीडियो लंबा समय तक सोशल साइट्स पर चर्चा में रही थी। देखें वीडियो-

हैरिस का भी बेहतरीन कैच लपका
रहाणे ने न सिर्फ शॉन मार्श बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस का भी कैच बेहतरीन कैच पकड़ा था। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारत के हाथ से मैच छीनने की कवायद तेजी कर दी थी। तभी भारत के पार्ट टाइम बॉलर हनुमान विहार की एक बेहतरीन गेंद हैरिस के बल्ले का किनारा लेकर रहाणे के हाथों में समा गई। गेंद इतनी तेजी से आई थी कि रहाणे को कैच लेने के बाद अहसास हुआ था कि वह कैच पकड़ चुके हैं। देखें वीडियो-