Sports

नई दिल्ली: दिल्ली के घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से मात देने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते टीम को यह जीत मिली है। 

PunjabKesari
कोटला की धीमी पिच पर दिल्ली को 40 रनों से हराने के बाद रोहित ने कहा, ‘मैं और क्विंटन डी कॉक बात कर रहे थे कि इस पिच पर 140 रन का स्कोर अच्छा रहेगा। हमने विकटों को बचा कर रखा और अंत में हमारे हरफनमौला खिलाडियों ने वही किया जो वे पिछले मुकाबलों में करते आ रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘हमें मालूम था कि हमारे पास शानदार स्पिनर है जो हमें मुकाबला जितवा सकते हैं। कुल मिला कर सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया और टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मैंने पहले से ही सोच रखा था।' 

भारतीय टीम के उपकप्तान ने कहा, ‘भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में हमें रनों का पीछा करने में कठिनाई आयी थी। पिछले कुछ मुकाबलों में यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है लेकिन वह बेहद कम स्कोर था। हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और हमें पता था कि अगर हम 140 या 150 रन बना लेते है तो गेंदबाज मुकाबले में हमारी पकड़ को मजबूत कर सकते हैं।'