Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया ने शनिवार को माउंट मॉनगनुई में दूसरा वनडे जीतकर देशवासियों को गणतंत्र दिवस का तोहफा दिया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रन से मात देकर पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है।

मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि  'एक बार फिर से हमने लाजवाब प्रदर्शन किया है। हमारा दोनों विभाग में प्रदर्शन शानदार था। जिस तरह रोहित ने बताया, कि बाउंड्री काफी छोटी थी, तो इसलिए हमें यह स्कोर उतना अधिक भी नहीं लग रहा था, लेकिन हमने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और बैक-टू-बैक शानदार प्रदर्शन वास्तव में टीम के लिए बहुत अच्छी बात है।'

15-20 रन और बनाने चाहिए थे
PunjabKesari
कोहली ने आगे कहा, 'दूसरे ड्रिंक्स के बाद मैंने कुछ जोखिम उठाने की कोशिश की और रनों की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश में ही मैं आउट हो गया. एक बार मैं आउट हो गया, तो नए बल्लेबाज को समय निकालना पड़ा, ये वे चीजें हैं जिन्हें हमें विश्व कप 2019 के लिहाज से देखने की जरूरत है। हम अगली बार से ऐसी स्थितियों 15-20 रन और अतिरिक्त बनाना चाहेंगे। हालाकि, फिर भी हमें एक अच्छा संतुलित स्कोर मिल गया था।' 

स्पिन जोड़ी की शानदार गेंदबाजी 
PunjabKesari
कोहली ने स्पिन जोड़ी की शानदार गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, 'कुलदीप और चहल हमेशा हमारे लिए विकेट लेते है और कभी भी गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहते है। वह दोनों ऐसे गेंदबाज है। जो अपने 10 ओवर में 40 रन देकर खुश नहीं होते है, बल्कि वह दोनों ऐसे गेंदबाज है। जो विकेट लेने के लिए देखते है और इसमें 60 रन भी खर्च हो जाए, तो दिक्कत नहीं है। विकेट निकालकर ही वह हमें मैच में आगे कर रहे हैं। इन दोनों स्पिनरों की मानसिकता की वजह से ही हम अच्छे नतीजे प्राप्त कर पा रहे हैं।' 

मैच में ओपनिंग बल्लेबाजो ने निभाई अहम भूमिका  
PunjabKesari
आज ओपनिंग में रोहित और शिखर भी शानदार थे। 'दोनों ने हमें एक शानदार शुरुआत दिलाई, जिसकी वजह से हम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे थे।'