Sports

ऑकलैंड : महिला विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 277 रन बनाए। भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़ा। पर गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने 97 रन की पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाई।


 
मिताली राज ने कहा कि जब आप हारते हैं तो आपको हमेशा लगता है कि आप 10-15 रन कम हैं। हो सकता है कि जिस तरह से आस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत की वे आगे थे। जरूरत पड़ने पर फिल्डर्स ने गेंदबाजों का साथ नहीं दिया। यह उन दिनों में से एक था जब गेंदबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। पर पिछले 4-5 मैचों से ही हमारी टीम की गेंदबाजी ऐसी ही रही है।  

उन्होंने आगे कहा कि आज बल्लेबाजी अच्छी हुई लेकिन गेंदबाजी में वह कमाल नहीं कर पाए। अगले दो मैच काफी अहम होंगे और हम सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। हमने खुद को उस स्थिति में पहुंचा लिया लेकिन अगले दो गेम हमारे लिए जरूरी हैं।