Sports

जालन्धर: पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में 25 रन तो फिर गेंदबाजी करते हुए तीन अहम विकेट निकालने वाले हार्दिक पांड्या ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद कहा कि वह अपना यह अवॉर्ड उन लोगों को समर्पित करना चाहते हैं जो उनके साथ मुश्किल समय में खड़े रहे। 

Cricket news in hindi, IPL 2019, all-round performance, Hardik Pandya, given her a dedication, Mumbai Indians
पांड्या ने कहा कि पिछले सात महीने उनके लिए इतने आसान नहीं थे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने क्या करना है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ नैट पर प्रैक्टिस की। अधिक प्रैक्टिस और अधिक प्रैक्टिस। इसी कारण मैं गेंद को जोर से हिट कर पा रहा हूं। 

hardik pandya
हार्दिक ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय के दौरान में चोटिल भी हुआ और कुछ विवाद भी मेरे साथ जुड़े रहे। अब यह अवॉर्ड मेरे लिए विशेष है। अब मेरा आगामी लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन और फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना है ताकि मैं अपनी टीम को विश्व कप जीताने में मदद करूं। हार्दिक ने कहा कि टीम की जीत में मदद करना और उसमें योगदान देना वास्तव में अच्छा लगता है।