Sports

कराची : आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्हें बेहतर पिच मिलने की उम्मीद है। रावलपिंडी की सपाट पिच पर दोनों टीमों के बीच पहला मैच ड्रॉ रहा था। वॉर्नर ने कहा कि मैं ऐसा मैच चाहता हूं कि 20 मौके बन सके। जो दर्शकों के लिये रोमांचक और मनोरंजक हो।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने स्वीकार किया कि मैच ड्रॉ होना टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने भी पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को मृत बताया था। वॉर्नर ने कहा गेंद पिच पर सपाट और धीमी आ रही थी। इसमें उछाल भी नहीं थी और यह टूटी फुटी पिच की तरह थी।