Sports

नाटिंघम: बांग्लादेश को तमीम इकबाल से काफी उम्मीदें हैं और बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि वह वर्तमान विश्व कप में अभी तक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे हैं। तमीम ने अब तक जो 6 मैच खेले हैं उनमें वह केवल एक अर्धशतक जमा पाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में 62 रन बनाए लेकिन उनकी टीम को तब भी हार झेलनी पड़ी। 

PunjabKesari
पहले के मैचों में भी वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे थे। तमीम ने बांग्लादेश की प्रतियोगिता में लगातार तीसरी हार के बाद कहा, ‘पिछले मैच में मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा ही था लेकिन मैं इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा।' उन्होंने कहा, ‘टीम को मुझसे काफी उम्मीदें हैं। मुझे खुद से बहुत उम्मीदें हैं और अभी तक मैं उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं। मैंने कुछ अवसरों पर गलत शाट खेलकर विकेट गंवाया। मुझे अधिक अनुशासित होकर खेलना होगा।'