Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी लाजवाब गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा चुके टीम इंडिया के स्टार स्पिन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोशल मीडिया के जरिए लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के चलते अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है। जिसकी चर्चा क्रिकेट के गलियारों में जमकर हो रही है। 

https://twitter.com/ashwinravi99?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor 

कोरोना वायरस से बचने के लिए रविचंद्रन अश्विन का संदेश 

दरअसल, अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदल लिया है। अब ट्विटर पर अपना नाम 'lets stay indoors India' यानी भारतीयों घर के अंदर रहो कर लिया है। गौरतलब है कि  भारतीय स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने देश में कोरोनावायरस  के खतरों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जारी 'जनता कर्फ्यू' की सराहना की है। अश्विन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए अपने पहले ट्वीट में लिखा, जनता कर्फ्यू' की अविश्वसनीय शुरूआत। जैसा कि स्कूल में कहा जाता था 'पिन ड्रॉप साइलेंस'। उम्मीद करता हूं कि यह इस दिन के बाद भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।