Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दुबई के नैशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टैस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसे बल्लेबाज ने अपना डैब्यू किया जिसने 7 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलनी शुरू की थी। इस वकफे के दौरान फिंच ने 93 वनडे मैच के अलावा 42 टी-20 इंटरनैशनल मैच भी खेल लिए थे। बहरहाल फिंच ने अपने डैब्यू मैच में भी जलवा दिखाते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए। फिंच ने अपने छवि के विपरित 161 गेंदें खेलकर यह रन बनाए। टी-20 मैच में ताबड़तोड़ 172 रन ठोककर खुद को विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शूमार करने वाले फिंच ने पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में बनाए गए 482 रनों के जवाब में ओपनिंग पर आए अपने साथी उसमान ख्वाजा के साथ 142 रन जोड़े। हालांकि फिंच की विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 202 रन पर ऑल आऊट हो गई। हालांकि फिंच जब खेल रहे थे लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़़ा स्कोर बनाएगी लेकिन जैसे ही वह आऊट हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते चले गए। 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 3 प्लेयर्स ने किया डैब्यू
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में 3 प्लेयर्स आरोन फिंच, ट्रैविस हैड, एम. लैबूशानया ने डैब्यू किया था। हालांकि फिंच को छोड़कर बाकी दोनों प्लेयरों के लिए यह मैच यादगार नहीं रहा। दोनों प्लेयर पाकिस्तान स्पिनर बिलाल आसिफ की गेंदों पर शून्य पर ही आऊट हो गए। लैबूशानया तो सिर्फ 2 ही गेंद खेल पाए।