Sports

जालन्धर, (जसमीत सिंह) : 2015 क्रिकेट विश्व कप को लगभग 4 साल बीतने वाले हैं। इस दौरान क्रिकेट जगत में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। 2015 का विश्व कप जीतने वाला ऑस्टे्रलिया इस दौरान धरातल पर नजर आ रही है तो वहीं, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अपने प्रदर्शन से सबको चौंका रही है। इस बार विश्व कप के लिए ऑल टाइम फेवरेट ऑस्ट्रेलिया की बजाय भारत का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। वहीं, इंगलैंड टीम भी बड़ा फेरबदल करने का माद्दा रखती है। आइए हम आपको बताते हैं- पिछले विश्व कप से अब तक कौन सी टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं-

विंडिज : पिछले एक दशक से विंडिज टीम लगातार धरातल की ओर जा रही है। इस दौरान उन्होंने भले ही टी-20 विश्व कप अपने नाम किया। लेकिन वनडे में उनका स्थान लगातार नीचे जा रहा है। पिछले 4 सालों में उन्होंने सिर्फ 15 जीत हासिल की हैं। जोकि सिर्फ 26.32 प्रतिशत बनता है।

PunjabKesari
आयरलैंड : आयरलैंड की टीम ने कुछ सालों से अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। वह इन 4 सालों में 17 बार जीत चुके हैं। उनका जीत प्रतिशत 39.53 बना हुआ है।

जिम्बाब्वे : एंडी फ्लावर, हीथ स्ट्रीक द्वारा क्रिकेट छोडऩे के बाद जिम्बाब्वे टीम लगातार धरातल की ओर जा रही है। कई नामी क्रिकेटर जिम्बाब्वे के लिए खेले लेकिन कोई भी प्रदर्शन स्थाई नहीं रख पाया। जिम्बाब्वे ने पिछले 4 सालों के दौराान 20 मैच जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 27.03 बनता है।

PunjabKesari
श्रीलंका : 2011 विश्व कप की फाइनलिस्ट श्रीलंकार्ई टीम कुमार संगाकारा, महेला जयर्वद्धने और तिलकरत्ने दिलशान की रिटायरमैंट के बाद से अपने प्रदर्शन का स्थायी नहीं रख पाई है। वह इन चारों सालों में सिर्फ 23 मुकाबले ही जीती है। उनका सफलता प्रतिशत केवल 29.11 बनता है।

ऑस्ट्रेलिया : 2015 विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। बड़े प्लेयरों की रिटायरमैंट फिर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे सितारों पर बैन लगना, ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा वक्त ले आया। ऑस्ट्रेलिया ने बीते 4 सालों में सिर्फ 29 मुकाबले जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 43.94 बनता है।

PunjabKesari
बांगलादेश और अफगानिस्तान : इन दोनों टीमों ने इन चार सालों के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे। इस दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट की एक नई पावर बनकर उभरा। बांगलादेश ने भी कुछेक मौकों पर अच्छी क्रिकेट खेलकर सभी को चौंकाया। इन दोनों टीमों ने चार साल के दौरान सिर्फ 30 वनडे जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 54.55 बनता है।

पाकिस्तान : टी-20 रैंकिंग में नंबर वन तक पहुंच चुकी पाकिस्तान टीम भी चौंकाने का दम रखती है। वह पिछले 4 सालों के दौरान 35 वनडे जीत चुकी हैं। उनका जीत प्रतिशत 50.72 बनता है।

PunjabKesari
न्यूजीलैंड : कीवी टीम के पास इस समय अच्छे क्रिकेटरों की भरमार है। केन विलियमसन, कोलिन मुनरो, रोस टेलर कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जो आगामी विश्व कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड 2015 विश्व कप का फाइनलिस्ट रहा था। इन 4 सालों में उन्होंने 39 वनडे जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 54.93 बनता है।

दक्षिण अफ्रीका : विश्व कप में चौकर्स का टैग हासिल करने वाली दक्षिण अफ्रीका के पास भले ही एबी डीविलियर्स और एबी मोर्केल की पावर नहीं है। लेकिन बावजूद इसके वह अपने तेज गेंदबाजों की बदौलत बड़ा फेरबदल करने की हिम्मत रखता है। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 4 सालों के दौरान 41 वनडे जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 60.29 बनता है।

PunjabKesari
इंगलैंड : मई के अंत में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप में सबकी नजरें इंगलैंड पर रहेगी। इंगलैंड ने बीते साल सालों के दौरान अपनी क्रिकेट में जबरदस्त बदलाव किया है। उनके पास अच्छे ऑलराऊंडर है। उनकी तेज गेंदबाजी में दम है। इसके अलावा जो रूट और इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाज उनका बड़ा हथियार है। इंगलैंड ने पिछले चार सालों के दौरान 51 मैच जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 66.23 बनता है।

PunjabKesari
भारत : क्रिकेट दिग्गजों अनुसार भारतीय टीम के 2019 विश्व कप जीतने के 80 प्रतिशत चांस है। वैसे भी विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम में उक्त विश्व कप जीतने की पूरी काबलियत है। भारत के पास अच्छा पेस अटैक है। ऊपर से रोहित शर्मा, शिखर धवन और कोहली का अचूक बल्ला। भारत ने पिछले 4 सालों के दौरान 53 मैच जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 67.09 बनता है।

PunjabKesari
भारत ने इनके खिलाफ जीते सबसे ज्यादा मैच : भारतीय टीम ने इन चार सालों के दौरान सबसे ज्यादा मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (8-8) की टीमों से जीते हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (7-7), वैस्टइंडीज और जिम्बाब्वे (6-6), बांगलादेश 4, पाकिस्तान और इंगलैंड (3-3), हांगकांग 1, अफगानिस्तान के साथ टाई।