Sports

जालन्धर : सिडनी क्रिकेटर ग्राऊंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में भारतीय टीम 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत चार ओवरों में ही बिखर गई। टीम इंडिया ने इस दौरान पहले शिखर धवन फिर विराट कोहली और अंत में अंबाति रायडू का विकेट गंवाया। तीनों दिग्गज बल्लेबाज जब पवेलियन लौटे तो भारत का स्कोर सिर्फ 4 रन था।  पिछली बार भारतीय टीम का ऊपरी क्रम 14 साल पहले हैदराबाद में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसे ही धाराशाई हुआ था। 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 5 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। 

1983 में पहली बार फेल हुआ था ऊपरी क्रम
वनडे क्रिकेट में अगर भारतीय ऊपरी क्रम के फेल होने की बात हो सबसे पहले 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए उस ऐतिहासिक वनडे की याद आएगी। यह वही वनडे है जिसमें भारतीय टीम ने 6 रन ही पर गावस्कर, श्रीकांत और अमरनाथ के विकेट गंवा लिए थे। इसके बाद क्रीज पर आए कपिल देव ने धमाकेदार 175 रन की पारी खेल टीम इंडिया को 266 रन तक पहुंचाया था।