Sports

नई दिल्लीः पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा मारे गए 13 आतंकियों से हमदर्दी जताई थी। उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा था कि यह बेगुनाहों की हत्या के बराबर है। वहीं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कपिल देव ने भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

कोहलीः कोई इसका विरोध करता है तो निश्चित रूप से मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा
अफरीदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कोहली ने कहा, ''एक भारतीय होने के नाते आप हमेशा वह बात कहते हैं जो देश के हित है। मेरे हित हमेशा मेरे देश के फायदे में निहित हैं। यदि कोई इसका विरोध करता है तो निश्चित रूप से मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा। वैसे, किसी खास मुद्दे पर कोई बात कहना किसी की निजी राय हो सकती है। जब जब मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती, मैं इसमें शामिल नहीं होता। वैसे निश्वित रूप से आपकी प्राथमिकता हमेशा अपना देश ही होता है।''

कपिल देव ने इस पर कहा कि, ''वह आखिरकार है कौन। हम उसे इतना महत्‍व क्‍यों दे रहे हैं। हमें कुछ लोगों को बहुत ज्‍यादा अहमियत नहीं देनी चाहिए।''


अफरीदी ने ट्वीट करते लिखा था कि, ''हम सबका सम्मान करते हैं। यह तस्वीर एक स्पोर्ट्समैन का उदाहरण है, लेकिन जब बात मानवाधिकार की आती है, तो हम सभी अपने मासूम कश्मीरियों के लिए एक ही उम्मीद रखते हैं।''

इससे पहले गंभीर ने अफरीदी को करारा जवाब देते कहा, ''हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र को लेकर किए गए शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर रिएक्शन के लिए मीडिया की ओर से मुझे कॉल आए। इसमें क्या कहना है? अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके शब्दकोश में अंडर-19 है। मीडिया इसे हल्के में ही ले। अफरीदी नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं।''