Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी टीम को कई मैच जीता चुके पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक बार फिर से क्रिकेट के गलियारें में सुर्खियों में चल रहे है। जहां उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्तों पर एक बार बातचीत की है। बता दें, 2007 में नागपुर वनडे में दोनों खिलाड़ी मैदान में आमने-सामने आ गए थे। तब से अब तक दोनों के बीच रिश्ते काफी खराब चल रहे है। 

PunjabKesari
दरअसल, इस पर अफरीदी ने कहा, 'हर व्यक्ति को हमेशा सच बोलना चाहिए, चाहे जो भी हो जाए। मुझे लगता है कि इंसानियत हर चीज से ऊपर है, यही वजह है कि मैं अपनी बात रखने से कभी हिचकिचाता नहीं हूं, भले वो भारत के बारे में हो।' अफरीदी ने आगे कहा,'इस तरह की चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं, इसका असर आपकी रोजाना जिंदगी पर नहीं पड़ना चाहिए। हम सभी को मैदान के बाहर अच्छा दोस्त होना चाहिए।'  

PunjabKesari
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अफरीदी जैनब अब्बास के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत में गंभीर को लेकर कहा था कि एक क्रिकेटर के तौर पर, एक बल्लेबाज के तौर पर मैं उन्हें हमेशा पसंद करता हूं, लेकिन बतौर इंसान उनके साथ कुछ समस्याए हैं। वह कई बार कुछ ऐसी बाते करहते हैं या ऐसा व्यवहार करते हैं, जिससे महसूस होता है कि रहने दीजिए, उनके साथ कुछ समस्या हैं। उनके फिजियो पहले ही इस बारे में बता चुके हैं।

PunjabKesari
गौर हो कि गंभीर ने  टीम इंडिया के लिए 58 टेस्ट में 9 शतकों और 22 अर्धशतकों की मदद से 4154 रन, 147 वनडे में 11 शतकों और 34 अर्धशतकों की मदद से 5238 रन और 37 टी20 इंटरनेशल में 7 अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए हैं।  अफरीदी के क्रिकेट पर नजर जाले तो 27 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 36.51 की औसत से 1716 रन बनाए। वहीं उन्होंने 398 वनडे मैच में 23.58 की औसत से 8064 रन बनाए।