Sports

नई दिल्लीः अफगानिस्तान इस वर्ष जून में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच खेलेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अधिकारियों की मंगलवार को यहां हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया।

बैठक के अनुसार अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ बेंगलुरु में 14 से 18 जून तक खेलेगा। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने दोनों बोर्डों की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमें लगता है कि जून का महीना भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ महीना रहेगा।

गौरतलब है कि बीसीसीआइ ने पिछले महीने दिसंबर में घोषणा की थी कि वह अफगानिस्तान के पदार्पण टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान को पिछले साल ही जूून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आयरलैंड के साथ टेस्ट दर्जा दिया था।