Sports

मॉस्को ( रूस ) दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट में गिने जाने वाले एरोफ़्लोट ओपन में पहले दो राउंड के बाद ही प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों नें अपना दबदबा दिखाते हुए शानदार शुरुआत की है । दुनिया के सबसे कठिन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के स्तर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है की 100 में  से 71 खिलाड़ी ग्रांडमास्टर है । खैर पहले दो राउंड के बाद सिर्फ 6 खिलाड़ी ही अपने दोनों मैच जीतकर 2 अंक बना सके है और बड़ी बात यह है की इसमें से 4 खिलाड़ी भारतीय है । प्रतियोगिता के 11 वे वरीय भारत के कृष्णन शशिकिरण नें पहले राउंड मे मेजबान रूस के क्लेमेंटी सईचेव पर राय लोपेज ओपेनिंग में जीत के बाद दूसरे राउंड में 40वे वरीय जर्मनी के स्वाने रुसमुस पर भी राय लोपेज ओपेनिंग में एक बेहतरीन जीत दर्ज की और इसके साथ ही उन्हे विश्व रैंकिंग में 11 स्थान का उछाल मिल रहा है । उनके अलावा दिन का बड़ा उलटफेर किया 38 वे वरीय भारत के अरविंद चितांबरम नें जिन्होने 10वे वरीय एलताज सफरली को मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया साथ ही आज कमाल किया नन्हें 45 वे वरीय मास्टर निहाल सरीन नें उन्होने सर्बिया के 20वे वरीय इंडजीक अलेक्ज़ेंडर को मात देते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की इस वर्ष 15 वर्ष के होने जा रहे निहाल जिस तेजी से 2600 रेटिंग की ओर बढ़ रहे है वह भारत के लिए अच्छी खबर है । खैर आज के एक और विजेता रहे सुनील नारायणन 42 वे वरीय सुनील नें 19 वे वरीय मेजबान रूस के अलीसिंको किरिल को हार का स्वाद चखाया । शुरुआती दो राउंड के बाद भारत के इन चारों खिलाड़ियों शशिकिरण ,अरविंद,सुनील और निहाल के अलावा रूस के मेक्सिम चिगएव और चीन के ज़्हाओ जियांचाओ भी 2 अंको के साथ प्रारम्भिक सयुंक्त बढ़त पर है । 

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में हरिका नें आज अपने से कंही अधिक रेटिंग के अर्मेनिअन खिलाड़ी  मार्टिओसिययन हैक से मुक़ाबला ड्रॉ खेला तो फिलहाल हरिका 1.5 अंको पर है उनके अलावा सूर्या शेखर गांगुली ,एसपी सेथुरमन ,रौनक साधवानी ,देबाशीष दास भी 1.5 अंको पर खेल रहे है । 

देखे कैसे हुए मैच यह विडियो चेसबेस इंडिया हिन्दी के सौजन्य से