Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को शाम 7.29 पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेस से संन्यास की घोषणा की। अब वह सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। धोनी के संन्यास के ऐलान के बाद हर कोई ट्वीट कर रहा है। ऐसे में बालीवुड के स्टार एक्टर रणवीर सिंह ने धोनी को लेकर एक खुलासा किया है। 

PunjabKesari
दरअसल, रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माही के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की। जहां उन्होंने लिखा- 'ये फोटो मेरी बेशकीमती चीजों में से एक है। इसे करजत के एनडी स्टूडियो में लगभग साल 2007-08 में लिया गया था। उस वक्त मैं करीब 22 साल का था और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा था। मैंने इस काम को सिर्फ इसलिए लिया था क्योंकि इस विज्ञापन में केवल और केवल एमएस धोनी थे। मेरे पास बहुत काम था और मुझे पैसे भी कम मिल रहे थे, लेकिन मैंने इसकी कोई चिंता नहीं की, मैं तो बस उनकी उपस्थिति में चाहता था।'

PunjabKesari
'यहां तक कि उस वक्त मैं चोटिल भी था, लेकिन दर्द के बावजूद मैं इसी उम्मीद में लगातार काम करता रहा, कि मेरे ईमानदार प्रयासों के लिए इनाम के रूप में मुझे एमएसडी से मिलने का छोटा सा मौका और शायद उनके साथ एक फोटो लेने का मौका मिल जाएगा। आखिरकार जब मैं उनसे मिला तो मैं बिल्कुल हैरान था। वे बहुत विनम्र थे, बिल्कुल जमीन से जुड़े लगे, बेहद विनम्र और बेहद दयालु। इसके बाद उनके प्रति मेरा प्यार, सम्मान और श्रद्धा और भी मजबूत हो गया।'

PunjabKesari
गौर हो कि  धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे और पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था। 2007 में अपनी कप्तानी में पहला टी-20 विश्व कप जीतने वाले धोनी ने भारत को 28 साल के लम्बे अंतराल के बाद 2011 में एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनाया था।