Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जगदीप का बुधवार को उनके घर पर निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उन्होंने 'शोले' फिल्म में 'सूरमा भोपाली' के अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। जिसके बाद पूरे बाॅलीवुड जगत में शोक की लहर है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान से लेकर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर खास संदेश लिखकर जगदीप को श्रद्घांजलि दी।

My condolences to @NavedJafri_BOO #javedjaffari bhai for the demise of your father Ishtiaq Ahmed Jafri ji who was known as #Jagdeep ji. May Allah bless his soul. Inna lillahi wa inna ilaihi rajioun. pic.twitter.com/3Vd3tBbH87

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 8, 2020

दरअसल, पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, javedjaffari भाई आपके पिता इश्तियाक अहमद जाफरी जी के निधन के लिए जिन्हें # जगदीप जी के नाम से जाना जाता था। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे। इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलही राजीउँ।...

Rest In Peace Jagdeep ji! ‘Soorma Bhopali’ of Sholay will live in our hearts for eternity. Condolences to @jaavedjaaferi & family 🙏🏽 pic.twitter.com/0CaiVu3m4a

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 8, 2020

वही कैफ ने लिखा, रेस्ट इन पीस जगदीप जी! शोले के ‘सोरमा भोपाली’ अनंत काल तक हमारे दिल में रहेंगे। के प्रति संवेदना...बता दें, केफ ने मशहूर फिल्म शोले की वीडियो डालकर जगदीप को श्रद्घांजलि दी।

PunjabKesari
गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। परिवार के करीबी मित्र निर्माता महमूद अली ने कहा, 'उनका बांद्रा के अपने आवास पर रात साढ़े आठ बजे निधन हो गया। आयु संबंधी समस्याओं के कारण वह अस्वस्थ थे।' जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन 1975 में आई फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं।