Sports

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर अब्दुल समद ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चेन्नई के खिलाफ मैच में अब्दुल को बॉलिंग मिली थी। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के पहले ही ओवर में विकेट निकाल ली। बता दें कि इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद भी आईपीएल के अपने पहले ही ओवर में विकेट निकाल चुके हैं।

PunjabKesari

बता दें कि अब्दुल समद ने फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में जम्मू-कश्मीर के लिए अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया था। इसके बाद सितंबर 2019 में जम्मू-कश्मीर के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेला। 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में खेली। फिर दिसंबर 2019 को रणजी ट्रॉफी से फस्र्ट क्लास में डैब्यू किया। उन्हें 2020 इंडियन प्रीमियर लीग की ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था।

समद का क्रिकेट करियर
फस्र्ट क्लास : 10 मैच, 592 रन, 39.46 औसत, 2 शतक, 3 अर्धशतक
लिस्ट ए : 8 मैच, 237 रन, 29.62 औसत, 3 अर्धशतक
टी-20 इंटरनेशनल : 11 मैच, 240 रन, 40 औसत, 1 अर्धशतक

समद ने ही चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर फेंकी थी। इसमें धोनी जैसा बल्लेबाज उनकी गेंदों पर बड़े शॉट लगा नहीं सका। धोनी ने समद के ओवर की पांच गेंदें खेलीं लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। समद ने इस मैच में चार ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया।