Sports

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने आॅस्ट्रेलियाई टीम के साथ विवादों से घिरी टेस्ट सीरीज के दौरान हुए ‘बॉल टेम्परिंग’ प्रकरण पर दुख जताया है लेकिन साथ ही माना कि, आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक वर्ष का निलंबन लगाया जाना बहुत ही सख्त कदम है। आॅस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गत माह चार टेस्टों की सीरीज के दौरान मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई झगड़ा और स्लेजिंग के साथ इस सीरीज का अंत मेहमान टीम के तीन खिलाड़ियों पर लंबे निलंबन के साथ दुखद रूप में हुआ। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने यह सीरीज 3-1 से जीती। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज इस समय भारत में हैं और उन्होंने कहा, ''यह मामला बहुत ही ज्यादा उछाला गया। यह गंभीर मामला था लेकिन इसने कई खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से बहुत नुकसान पहुंचाया और मुझे उनके लिए दुख है।'' डीविलियर्स ने कहा, ''मुझे सबसे ज्यादा स्मिथ के लिए अफसोस है जिसने शायद अपनी टीम के लिए सोचा होगा कि वह सही कर रहे हैं लेकिन उन्हें इसके लिए बहुत ही सख्त सजा भुगतनी पड़ रही है। गलत तो गलत है।''

डीविलियर्स ने आगे कहा कि, ''उन्होंने रिवर्स स्विंग के लिए गेंद से छेड़छाड़ की लेकिन कानून के दायरे में रहना जरूरी होता है। मेरे पास भी बैग में सैंडपेपर रहता है जिसका इस्तेमाल मैं बल्ले को रगडऩे के लिए करता हूं। लेकिन उन्होंने जो किया वह गलता था।''