Sports

जालन्धर : टी-20 क्रिकेट में चाहे ही क्रिस गेल को सिक्सर किंग कहा जाता हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी सिक्सर किंग से कम नहीं है। लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के बॉलरों को जिस कद्र धोया है, उससे सहजे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीएल में गेल स्ट्राम के साथ डिविलियर्स भी बिजली फेंकने के पक्के मूड में हैं।

दिल्ली के खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच दौरान उन्होंने मात्र 39 गेंदों में 90 रन की धांसू पारी खेली। डिविलियर्स की इस बारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने आईपीएल-11 का सबसे लंबा छक्का भी लगाया। 106 मीटर लंबा यह छक्का सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत से जा टकराया था। इसके साथ ही डिविलियर्स ने आंद्रे रसैल (105 मीटर) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

बता दें कि नाबाद 90 रन की पारी खेलकर डिविलियर्स ने बेंगलुरु के मैदान में खेलते हुए टी-20 में अपने 1500 रन भी पूरे कर लिए है। जबकि आरसीबी की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने 3000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।