Sports

हरारेः अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक बार फिर आॅस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर आरोन फिंच का तूफान देखने को मिला। फिंच ने टी20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली आैर इसी के साथ उन्होंने अपना ही पुराना रिकाॅर्ड तोड़ दिया। 

सीरीज में कप्तानी कर रहे फिंच ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 226.32 की स्ट्राइक रेट से 172 रनों की पारी खेली। इस दाैरान उन्होंने 16 चाैके आैर 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। इससे पहले भी टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड फिंच के नाम ही था। फिंच ने 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चाैके आैर 14 छक्के शामिल रहे थे। 
PunjabKesari

गेल का रिकाॅर्ड तोड़ने से चूके
फिंच आॅलओवर टी20 फाॅरमेंट में बने सबसे बड़े स्कोर को पीछे छोड़ने में महज 4 रन पीछे रह गए। विंडीज के गेल ने आईपीएल-2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 175 रनों की पारी खेली थी। अगर फिंच 176 रनों तक पहुंच जाते तो उनके नाम टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर हो जाता। खैर, फिंच ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकाॅर्ड बना दिया है, जिसका टूटना आसान नहीं होगा।
PunjabKesari

ये रिकॉर्ड भी फिंच के नाम
टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के साथ ही फिंच ने एक और कारनामा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डी आर्ची शॉर्ट (46) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी की। टी20 में इंटरनेशनल में यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और केन विलियम्सन के नाम था। दोनों ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 171 रनों की साझेदारी की थी। 
PunjabKesari