Sports

जालन्धर : हैदराबाद में भारत के खिलाफ खेला गया पहला वनडे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के वनडे करियर का 100वां मैच था। फिंच इससे पहले कि अपने 100वें मैच को यागदार बना पाते भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें महज तीसरी ही गेंद पर विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच आऊट करवा दिया। इस तरह आरोन फिंच ने किसी भी प्लेयर के 100वें मैच में शून्य पर  आऊट होने का तीसरा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले  डीन जोंस और क्रेग मैकडरमोट भी अपने 100वें मैच में शून्य पर आऊट हो चुके हैं।

2018/19 सेशन में फिंच की औसत सबसे खराब (तीनों फार्मेट)
Aaron finch make shameful records in his 100th ODI match

टेस्ट : 27.80
वनडे : 11.85
टी-20 : 7.50
ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ आरोन फिंच के लिए नया साल अच्छा नहीं चल रहा है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मट में उनकी औसत 28 से ऊपर नहीं है। टी-20 में तो उनका और बुरा हाल है। वैसे भी आरोन ने जबसे टी-20 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 172 रन बनाया है उसके बाद से उनका बल्ला बिल्कुल ही खामोश हो गया है। वनडे फार्मेट में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

खराब फॉर्म के कारण बड़े रिकॉर्ड से चूके आरोन फिंच
Aaron finch make shameful records in his 100th ODI match

वनडे फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा आरोन फिंच को एक बड़ा रिकॉर्ड न तोड़ पाने से भुगतना पड़ रहा है। दरअसल फिंच के पास ऑस्ट्रेलिया के लिए कम से कम 99 मैच खेलकर ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में टॉप पोजीशन पर आने का मौका था। फिंच 99 मैचों में 3444 रन बना चुके थे। अगर वह अपने पिछले 10 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर इस आंकड़े में 400 रन और जोड़ लेते तो वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे फार्मेट 3600 से ज्यादा रन बना लेते। ऐसा कर वह डीन जोंस व डेविड वार्नर के पास पहुंच सकते थे। देखें आंकड़े-
99 एकदिवसीय मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन-
4093 डेविड वार्नर
3857 डीन जोन्स
3624 ज्योफ मार्श
3529 मैथ्यू हेडन
3484 रिकी पोंटिंग
3444 आरोन फिंच