Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) विश्व के शीर्ष 10 शतरंज खिलाड़ियों के बीच होने वाले दुनिया के सबसे मजबूत टूर्नामेंट अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज में क्लासिकल मुक़ाबले शुरू हो गए है और पहला मैच भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए सबसे मुश्किल मैच रहा क्यूंकी उनके सामने थे जबरजस्त लय में चल रहे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन । क्यूजीडी ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में आनंद थोड़ा मुश्किल में थे और खेल के मध्य में उन्हे अपना एक प्यादा भी देना पड़ा पर अनुभवी आनंद नें अपनी बेहतरीन एंडगेम क्षमता का परिचय देते हुए 58 चालों में मैच ड्रॉ करा लिया । वैसे तो पहले राउंड के सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे पर नॉर्वे शतरंज के नियम के अनुसार मैच में टाईब्रेक के आधार पर विजेता का निर्णय निकाला गया 

राउंड एक का विडियो विश्लेषण  ( हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से ) 

अरमागोदोन   मुक़ाबला हुआ रोचक 

शतरंज में वैसे तो अरमागोदोन मुक़ाबला विश्व चैंपियनशिप में खेला जाता है पर इसका प्रयोग पहली बार नॉर्वे शतरंज में इसका प्रयोग किया जा रहा है । इस मुक़ाबले में सिर्फ एक टाईब्रेक मुक़ाबला खेला जाता है जिसमें सफ़ेद मोहरे से खेल रहे खिलाड़ी को 5 मिनट तो काले मोहरो से खेल रहे खिलाड़ी को 4 मिनट दिये जाते और अगर परिणाम ना निकले तो काले मोहरो से खेल रहे खिलाड़ी को विजेता घोषित कर दिया जाता है । 

PunjabKesari

तो पहले राउंड के टाईब्रेक के आधार पर नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें भारत के विश्वानाथन आनंद को ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव नें अमेरिका के फबियानों करूआना को , चीन के डींग लीरेन नें अमेरिका के वसली सो को ,चीन के यू यांगी नें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को

PunjabKesari

तो अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें रूस के अलेक्ज़ेंडर को पराजित करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की 

ROUND 1 परिणाम 
Magnus CARLSEN 1.5 – 0.5 Viswanathan ANAND
Shakhriyar MAMEDYAROV 1.5 – 0.5 Fabiano CARUANA
Liren DING 1.5 – 0.5 Wesley SO
Maxime VACHIER-LAGRAVE 0.5 – 1.5 Yangyi YU
Levon ARONIAN 1.5 – 0.5 Alexander GRISCHUK