Sports

जालन्धर : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच वनडे मैचों की सीरीज 2-3 से हार गई। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले 272 रनों का लक्ष्य करते हुए टीम इंडिया महज 237 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की हार के पीछे बड़े वजह भरोसेमंद बल्लेबाज द्वारा लचर प्रदर्शन करना भी था। यह सीरीज कई क्रिकेटरों के लिए विश्व कप की टिकट पाने का मौका भी थी लेकिन उन्होंने कमजोर प्रदर्शन कर खुद को ही कठघरे में खड़ा कर लिया है। पेश है टीम इंडिया के पांच कसूरवार जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज तो हरवाई ही साथ ही साथ विश्व कप के लिए अपने दावेदारी पर भी सवाल खड़े करवा लिए।

Sports

रिषभ पंत : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने रिषभ पंत को विशेष मौका देने की बात की थी। कहा गया पंत को धोनी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इसी चक्कर में दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई। पंत को खुद को साबित करने के लिए दो मैच भी मिले लेकिन दोनों मैचों में वह 36 और 16 रन ही बना पाए। ऊपर से मोहाली वनडे के दौरान खराब विकेटकीपिंग के लिए भी उनकी जमकर निंदा हुई। अब यह देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई अब भी पंत पर भरोसा दिखाती है या फिर दिनेश कार्तिक को वापस बुलाया जाता है।

PunjabKesari

शिखर धवन : टीम इंडिया बीते 8 सालों में जितनी भी सीरीज जीती है इसमें शिखर धवन की बतौर ओपनर शानदार भूमिका रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन का बल्ला बिल्कुल ही खामोश हो गया। हालांकि मोहाली वनडे में उन्होंने 143 रन जरूर बनाए लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया मैच गंवा बैठी थी। धवन का सीरीज में प्रदर्शन-
0 हैदराबाद
21 नागपुर
01 रांची
143 मोहाली
12 धवन

Sports

रविंद्र जडेजा : जडेजा भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में कुछेक विकेट निकालने में सफल रहे लेकिन तीनों मौकों पर जब टीम को उनसे स्कोर की उम्मीद थी, वह फेल हो गए। हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को रविंद्र से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। देखें जडेजा का सीरीज में प्रदर्शन
हैदराबाद में 0/33, बैटिंग नहीं
नागपुर में 1/48, 21 रन
रांची में 0/64, 24 रन
दिल्ली 2/45, 0 रन

Sports

विजय शंकर : विश्व कप के लिए विजय शंकर का नाम बेहद मजबूती से चल रहा थ। अकेले नागपुर वनडे को छोड़ दिया जाए तो विजय किसी भी मैच में प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो पाए। वह सीरीज में पांचों मैच खेले लेकिन उनके हिस्से सिर्फ दो ही विकेट आईं। दिल्ली वनडे में तो उनसे बॉलिंग ही नहीं करवाई गई। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो महज 16 रन बनाकर चलते बने। विजय का सीरीज में प्रदर्शन-
हैदराबाद में 0/22, बल्लेबाजी नहीं
नागपुर में 2/15, 45 रन
रांची में 0/44, 32 रन
मोहाली में 0/29, 26 रन
दिल्ली में 15 रन

Sports

जसप्रीत बुमराह : वनडे रैंकिंग में नंबर वन बॉलर बुमराह का फेल होना भी टीम इंडिया को चिंता में डाल गया। बुमराह ने पांचों मैच खेले लेकिन विकेट उन्हें सिर्फ 7 ही हाथ लगे। अहम मौकों पर उन्होंने 6 की इकोनमी से रन दिए। स्लॉग ओवरों में उनकी गेंदबाजी की धार भी फिकी नजर आई।
बुमराह का सीरीज में प्रदर्शन
हैदराबाद में 2/60
नागपुर में 2/29, 0 रन
रांची में 0/53, 0 नाबाद
मोहाली में 3/63, 6 नाबाद
दिल्ली में 0/39, 1 रन