Sports

जालन्धर : कोरोना वायरस ने क्रिकेटरों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अब इस वायरस की चपेट में पाकिस्तान के स्टार ऑलराऊंडर रहे शाहिद अफरीदी आ गए हैं। अफरीदी ने खुद ही अपने ट्विटर अकाऊंट पर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी है। मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं; मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मेरा परीक्षण नहीं हुआ है और दुर्भाग्य से मैं पॉजीटिव हूं। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की आवश्यकता है, इंशाअल्लाह। अफरीदी को मिलाकर अब क्रिकेट जगत के ऐसे पांच प्लेयर हो गए हैं जोकि कोरोना पॉजीटिव हैं। देखें लिस्ट-

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), पाकिस्तान
5 cricketers of cricket world become Corona positive

अफरीदी इन दिनों कई एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रहे थे। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए अफरीदी फंड रेजिंग मुहिम भी चला रहे हैं ताकि गरीबों की मदद हो सके। अफरीदी की इस मुहिम का युवराज और हरभजन सिंह ने भी समर्थन किया था। 

तौफीक उमर (Taufeeq Umar), पाकिस्तान
5 cricketers of cricket world become Corona positive

पाकिस्तान की ओर से 44 टेस्ट और 22 वनडे खेलने वाले तौफीक उमर भी मई में कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। 38 साल के तौफीक अभी क्वारेंटाइन हैं। वह पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 7 शतकों के साथ 2963 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 236 रन है। 

जफर सरफराज (Zafar Sarfaraz), पाकिस्तान
5 cricketers of cricket world become Corona positive

पाकिस्तान टीम के पूर्व फस्र्ट क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज की कोरोना वायरस के कारण 13 अप्रैल को मौत हो गई थी। जफर को 7 अप्रैल को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वह ऐसे पहले प्रोफेशनल क्रिकेटर थे, जिन्हें इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था।

माजिद हक (Majid Haq), स्कॉटलैंड
5 cricketers of cricket world become Corona positive

स्कॉटलै की ओर से 54 वनडे और 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके माजिद हक भी कोरोना पॉजीटिव निकले थे। वनडे में 37 साल के माजिद के नाम 1975 रन दर्ज हैं जबकि इस दौरान वह 60 विकेट भी निकाल चुके हैं।

सोलो नकवेनी (Solo Nqweni), साऊथ अफ्रीका

5 cricketers of cricket world become Corona positive

26 साल के सोलो दक्षिण अफ्रीका के फस्र्ट क्लास क्रिकेटर हैं। प्रथम श्रेणी में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।