44वां विला दे सिटजस इंटरनेशनल शतरंज - अनुज को इंटरनेशनल मास्टर नार्म ,सयुंक्त दूसरे स्थान पर कायम

Edited By Niklesh Jain,Updated: 29 Jul, 2018 03:51 PM

44 open internacional d escacs vila de sitges anuj shrivatri

केटलन चैस सर्किट के तीसरे टूर्नामेंट 44वां विला दे सिटजस इंटरनेशनल शतरंज  में भारत के 14 वर्षीय अनुज श्रीवात्रि नें अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए  क्यूबा के अनुभवी ग्रांड मास्टर ओलिवा केवल को पराजित करने के बाद आठवे राउंड में  फिलीपींस के...

पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन बार्सिलोना स्पेन से  

केटलन चैस सर्किट के तीसरे टूर्नामेंट 44वां विला दे सिटजस इंटरनेशनल शतरंज  में भारत के 14 वर्षीय अनुज श्रीवात्रि नें अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए  क्यूबा के अनुभवी ग्रांड मास्टर ओलिवा केवल को पराजित करने के बाद आठवे राउंड में  फिलीपींस के मिसियानों मर्विन को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया और इसके साथ ही अनुज नें अपना पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म एक राउंड पहले ही हासिल कर लिया । अनुज फिलहाल इंटरनेशनल मास्टर बनने के लिए आवश्यक रेटिंग 2400 से महज 25 अंको की दूरी पर रह गए है साथ ही उन्हे अब दो और नार्म की आवश्यकता होगी । उनके अलावा भारत के प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ी अभिषेक दास नें हमवतन हरीकृष्णा आरए को पराजित करते हुए 6 अंको के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और अंतिम राउंड में दोनों भारतीय अनुज और अभिषेक आपस में मुक़ाबला खेलेंगे । टॉप सीड गादिर गसिमोव नें  क्यूबा के अलारकोन रोनाल्डो को पराजित करते हुए एक बार फिर अंतिम राउंड के पहले एकल बढ़त हासिल कर ली है और अब लगता है वह केटलन सर्किट में लगातार तीसरी ख़िताबी जीत दर्ज कर सकते है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो भक्ति कुलकर्णी ,नितीश बेरुलकर , सौरभ आनंद , दीपक कटियार ,कुमार गौरव ,हरीकृष्णा आरए ,मित्रभा गुहा 5 अंको पर खेल रहे है 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!