Sports

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास के 40 साल दोनों देशों के बीच 27 नवमबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ पूरे होने जा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज के मैच 27 नवम्बर को सिडनी में, 29 नवम्बर को सिडनी में और दो दिसम्बर को कैनबरा में खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच पहला वनडे छह दिसम्बर 1980 को मेलबर्न में खेला गया था जिसे आश्चर्यजनक रूप से भारत ने 66 रन से जीता था जबकि भारतीय टीम उस समय वनडे के लिहाज से कमजोर टीम मानी जाती थी।

PunjabKesari

यह मुकाबला बेंसन एंड हैजिस वनडे सीरीज का था और इस सीरीज में भारत की कप्तानी लीजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर के हाथों में थी। गावस्कर हालांकि इस मैच में मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन उनकी टीम ने यह मुकाबला जीत लिया था। भारत ने संदीप पाटिल के 64 रनों से 49 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 42.1 ओवर में मात्र 142 रन पर लुढ़क गई। दिलीप दोषी ने 32 रन पर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि आगे चलकर न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता।

PunjabKesari

दोनों देशों के बीच अब तक 140 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 52 मैच जीते हैं, 78 हारे हैं और 10 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला है। वनडे इतिहास में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में भारत सबसे आगे है। भारत ने 987 मैच खेले हैं, 513 जीते हैं, 424 हारे हैं, 9 टाई रहे हैं और 41 में कोई परिणाम नहीं निकला है।

PunjabKesari

इस क्रम में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 952 मैच खेले हैं, 577 जीते हैं, 332 हारे हैं, 9 टाई रहे हैं और 34 में कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में तीन मैचों की पिछली वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। हालांकि इस सीरीज का सिडनी में खेला गया मैच ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीता था। सिडनी में भारत की आखिरी जीत 2016 में थी और तब भारत छह विकेट से जीता था।