Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार ओपनर बल्लेबाज क्रिकेटर रोहित शर्मा को पुरस्कार चयन समिति ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुना है। वह ये सम्मान पाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (1997-98), महेंद्र सिंह धोनी धोनी (2007) और विराट कोहली (2018) को यह सम्मान मिल चुका है। 

रोहित शर्मा के साथ ही चयन समिति ने खेल रत्न के लिए एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फौगाट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु के नाम की भी सिफारिश की। 

खेल मंत्रालय के सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया, बैठक अंतत: 17 और 18 अगस्त को हो रही है। वहीं 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में समारोह होगा या नहीं, इस पर फैसला बाकी है। लेकिन इस साल के पुरस्कार विजेताओं की घोषणा समय पर की जाएगी। गौर हो कि इस बार राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य और मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए खेल मंत्रालय के पास 500 से ज्यादा आवेदन आए हैं।