Sports

कोलकाता ( निकलेश जैन ) में 07 फरवरी से 11 फरवरी के दौरान हो रही 39वीं राष्ट्रीय टीम शतरंज चैंपियनशिप के तीन राउंड के बाद अपने सभी तीनों मैच अधिकतम 4-0 से जीतकर 12 मैच अंको के साथ रेल्वे बी सबसे आगे दिखाई पड़ रही है । उनके ठीक पीछे तीनों मैच जीतकर तेलांगना (11) ,एयर इंडिया (10.5), एयरपोर्ट अथॉरिटी (10.5) ,पीएसपीबी (10.5 )और रेल्वे बी ( 9.5) है । 

3 राउंड के बाद अंक तालिका 

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4   TB5 
1 5 Railways SPB - B 3 3 0 0 6 0 12,0 62,0 12,5
2 11 Telangana SCA 3 3 0 0 6 0 11,0 48,5 9,5
3 4 Air India 3 3 0 0 6 0 10,5 66,0 15,0
4 2 Airport Authority of India 3 3 0 0 6 0 10,5 59,0 14,5
5 1 PSPB 3 3 0 0 6 0 10,5 55,8 12,0
6 3 Railways SPB - A 3 3 0 0 6 0 9,5 65,0 14,5
7 6 Bengal Red 3 2 0 1 4 0 9,5 69,8 16,5
8 19 All Bihar CA - A 3 2 0 1 4 0 8,5 40,3 12,5
9 20 Andhra Pradesh SA - B 3 2 0 1 4 0 8,5 38,5 13,5
10 9 L I C 3 2 0 1 4 0 8,0 51,0 19,0

तीसरे राउंड के मुक़ाबले में उस समय बेहद रोमांचक स्थिति बन गयी जब टॉप सीड पीएसपीबी बंगाल रेड के सामने बेहद मुश्किल में पड़ गयी । हालांकि अनुभव के दम पर वह बंगाल से जीतने में कामयाब रहे ।

PunjabKesari

दरअसल अभी अभी इंग्लैंड से जिब्राल्टर मास्टर में शानदार प्रदर्शन करके लौटे पीएसपीबी के मुरली कार्तिकेयन को बंगाल रेड के दीप्तयान घोष से हाथो हार का सामना करना पड़ा और बंगाल के मित्रभा गुहा नें पीएसपीबी के जीएन गोपाल को ड्रॉ पर रोक लिया जिससे बंगाल रेड 1.5-0.5 से आगे हो गयी थी पर पीएसपीबी के अनुभवी खिलाड़ी और छह बार के राष्ट्रीय चैम्पियन सूर्या शेखर गांगुली नें बंगाल के दिग्गज दिव्येंदु बरुआ को तो दीप सेनगुप्ता नें कौस्तुब चटर्जी पर जीत दर्ज करते हुए पीएसपीबी को अंततः 2.5-1.5 से जीत दिला दी । 

PunjabKesari

एक और महत्वपूर्ण मुक़ाबले में एयर इंडिया बमुश्किल एलआईसी से जीत दर्ज कर पायी और चौंथे बोर्ड पर एलआईसी के दिनेश शर्मा की ग्रांडमास्टर नारायण श्रीनाथ पर बड़ी जीत के बाद भी अनूप देशमुख पर तेजस बाकरे की तो गजेंद्र सिंह पर सत्यप्रज्ञान की जीत के दम पर एयर इंडिया अपनी विजयी यात्रा बमुश्किल ही सही पर कायम रखने में कामयाब रही । 

 

अन्य मुकाबलों में अभी तक मुख्य टीमों की राह ज्यादा मुश्किल नहीं रही है और तीसरे राउंड में रेल्वे बी नें बंगाल बी को 4-0 से ,तेलांगना नें महाराष्ट्र को 3.5-0.5 से तो रेल्वे ए नें उड़ीसा को 3-1 से मात दी । 

PunjabKesari

महिला वर्ग में चार टीम बिहार , पीएसपीबी , एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी अपने चारो मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

राउंड 3 के बाद अंक तालिका ( महिला वर्ग ) 

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4   TB5 
1 2 Air India 3 3 0 0 6 0 11,0 79,5 17,0
2 1 PSPB 3 3 0 0 6 0 10,0 66,0 16,0
3 7 All Bihar CA 3 2 0 1 4 0 8,5 37,5 16,0
4 6 L I C 3 2 0 1 4 0 8,5 37,0 13,0
5 5 Tamil Nadu 3 2 0 1 4 0 8,5 19,5 14,5
6 3 Airport Authority of India 3 2 0 1 4 0 8,0 50,3 18,5
7 4 Bengal Tigresses 3 2 0 1 4 0 8,0 36,8 14,5
8 15 Ranga Redy DIstrict Juniors 2 1 0 1 3 0 5,0 9,0 14,5
9 9 U P CSA 3 1 0 2 2 0 5,0 8,5 19,5
10 8 Rising Bengal 3 1 0 2 2 0 4,5 20,0 18,0
11 11 All Marathi CA 3 1 0 2 2 0 4,0 0,0 12,5
12 10 TCF, Kolkata 3 1 0 2 2 0 3,5 8,8 16,5
13 14 Himachal Pradesh - A 2 0 0 2 1 0 3,0 5,0 13,5
14 13 Himachal Pradesh 2 0 0 2 1 0 2,5 1,8 12,0
15 12 Ranga Reddy District 3 0 0 3 0 0 0,0 0,0 13,5