Sports

लियॉन ,स्पेन ( निकलेश जैन ) 35वें लियॉन शतरंज फेस्टिवल रैपिड टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को पराजित करते हुए इज़राइल के बोरिस गेलफंड विजेता बन गए  । दोनों के बीच रैपिड मुकाबलो में जोरदार संघर्ष देखने को मिला और खेले गए चार मुकाबलों में आनंद और गेलफंड 2-2 मुक़ाबले जीतकर बराबरी पर रहे पर इसके बाद हुए ब्लिट्ज टाईब्रेक में दोनों मुक़ाबले जीतकर बोरिस गेलफंड विजेता बन गए । आनंद 2012 में गेलफंड को रैपिड टाईब्रेक में हराकर ही पाँचवीं बार विश्व चैम्पियन बने थे और ठीक इसके 10 साल बाद बोरिस नें आनंद को टाईब्रेक में हराकर लियॉन मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया है !