Sports

पेरिस , फ्रांस ( निकलेश जैन ) पेरिस रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज मे रैपिड के बाद सबकी नजरे शतरंज के  फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले पर थी और प्रति खिलाड़ी 5 मिनट के ब्लिट्ज़ मे पहले दिन फीडे के 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा नें सभी को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक 6.5 अंक बनाए । ऑन द बोर्ड हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 9 राउंड मे अलीरेजा नें 6 जीत 2 हार और 1 ड्रॉ के परिणाम हासिल किए । ब्लिट्ज़ शतरंज मे रूस के इयान नेपोंनियची 6 अंक बनाकर दूसरे तो रैपिड के विजेता यूएसए के वेसली सो 5.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । हालांकि रैपिड और ब्लिट्ज़ के सयुंक्त खिताब मे वेसली अभी भी 17.5 अंको के साथ पहले स्थान पर है जबकि उनके ठीक पीछे 17 अंको के साथ नेपोंनियची है । अन्य खिलाड़ियों मे रूस के पीटर स्वीडलर 14 अंक , फ्रांस के मकसीम लागरेव और अलीरेजा 13.5 अंक ,यूएसए के लेवोन आरोनियन और फ्रांस के ऐटेने बकरोट और रूस के क्रामनिक 12.5 अंक ,हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट 12 अंक , उस के फबियानों करूआना 11.5 अंक और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव 11 अंको पर खेल रहे । अंतिम दिन ब्लिट्ज़ के 9 और मुक़ाबले खेले जाएँगे ।